Images: AI-generated
कहावत है- Age is Just a Number. यह कहावत भारत के इन 8 टीनएजर्स पर बिल्कुल फिट बैठती है। इन्होंने स्कूल के दौरान ही कंपनी शुरू कर करोड़ों की कमाई की है।
Images: Shutterstock
तिलक ने 13 की उम्र में Papers N Parcels शुरू की। मुंबई में डब्बावालों के जरिए एक दिन में पार्सल डिलीवरी शुरू की। आज कंपनी की वैल्यू ₹100 करोड़ से ज्यादा है।
Images: Facebook / Tilak Mehta
12 साल की उम्र में अद्वैत ने Apex Infosys India शुरू की। उनकी कंपनी AI और वेब सर्विस देती है। आज ये $1 मिलियन वैल्यू की कंपनी बन चुकी है।
Images: LinkedIn / Advait Thakur
चेन्नई के दो भाई, 12 और 10 की उम्र में GoDimensions शुरू की। अब तक 10+ मोबाइल ऐप्स बनाई और लाखों यूजर्स तक पहुंच बनाई।
Images: LinkedIn / Shravan and Sanjay Kumaran
6 की उम्र से वेबसाइट डिजाइन करने वाली श्रीलक्ष्मी ने 10 में eDesign और फिर TinyLogo कंपनी शुरू की। उनकी कंपनियां मिलकर $1 मिलियन की हैं।
Images: Instagram / Sreelakshmi Suresh
14 में Aerobotics7 बनाई। उनके बनाए ड्रोन लैंडमाइन खोजते हैं। गुजरात सरकार से ₹5 करोड़ की डील हुई। वे जान बचाने वाली टेक बना रहे हैं।
Images: Instagram / Harshwardhansinh Zala
OYO Hotels के फाउंडर रितेश ने 17 साल में शुरुआत की। $9 बिलियन वैल्यू तक पहुंचने वाली कंपनी से वे भारत के सबसे युवा अरबपति बने।
Images: Facebook / Ritesh Agrawal
मध्य प्रदेश के अखिलेंद्र ने 16 साल में ASTNT Technologies शुरू की। वेब होस्टिंग, डिजिटल मार्केटिंग और न्यूज सर्विस देते हैं। यूट्यूब से सीखा।
Images: LinkedIn / Akhilendra Sahu
महाराष्ट्र के अर्जुन ने 16 की उम्र में Generic Aadhaar बनाई। सस्ती दवाओं की कंपनी आज ₹500 करोड़ की है। 2,000 दुकानें और 10,000 कर्मचारी हैं।
Images: LinkedIn / Arjun Deshpande
अगली स्टोरी पढ़ें