DECEMBER 9, 2024

दुनिया के 10 सबसे बड़े एयरपोर्ट्स

विश्व में आज करीब 50 हजार एयरपोर्ट्स हैं। इनमें से कई देते हैं बेहतरीन सर्विसेज। यहां देखें, 10 सबसे बड़े एयरपोर्ट-

10. शांघाई एयरपोर्ट, चीन
40 किमीस्क्वेयर
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्गो एयरपोर्ट।

9. जॉर्ज बुश एयरपोर्ट, US
44.5 किमीस्क्वेयर
5 टर्मिनल और 5 रनवे के साथ पैसेंजर और कार्गो, दोनों के लिए अहम।

8. बीजिंग, चीन
47 किमीस्क्वेयर
दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल टर्मिनल एयरपोर्ट।

7. वॉशिंगटन डलेस, US
52.6 किमीस्क्वेयर
4 रनवे, मॉडर्निस्ट आर्किटेक्चर। सालाना आते हैं 2 करोड़ पैसेंजर्स।

6. ऑरलैंडो, US
69.63 किमीस्क्वेयर
देश का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट।

5. डैलस, US
69.93 किमीस्क्वेयर
5 टर्मिनल, 7 रनवे के साथ सालाना 7.3 करोड़ पैसेंजर्स को सर्व करता है।

4. इस्तांबुल, तुर्की
76.5 किमीस्क्वेयर
यूरोप के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक।

3. अटलांटा हार्ट्सफील्ड-जैकसन एयरपोर्ट, US
78 किमीस्क्वेयर
दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट, हर साल आते हैं 8.9 करोड़ पैसेंजर्स।

2. डेनवर, US
135.7 किमीस्क्वेयर
आइकॉनिक टेंट के आकार की छत, सस्टेनबल डिजाइन के लिए फेमस।

1. किंग फाह्द एयरपोर्ट, सऊदी अरब
776 किमीस्क्वेयर
दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट। 2 रनवे और कार्गो के लिए खास फसिलटी।

ये हैं
दुनिया की 7
सबसे गहरी नदियां

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें