दुनिया के ऐसे 10 देश जिनके पास नहीं है अपनी सेना

16 मई 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

सेना को यूं तो एक देश की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी माना जाता है, दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिनके पास अपनी खुद की सेना है ही नहीं।

यहां नजर डालते हैं ऐसे ही 10 देशों पर। इनमें से कुछ के पास छोटी-छोटी पुलिस टुकड़ियां हैं, तो किसी को दूसरे देशों से मदद का वादा मिला है।

स्कूबा डाइविंग के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर पलाऊ की आबादी 25 हजार से भी कम है। उसका ध्यान अपने विकास पर ज्यादा और सेना तैयार करने पर कम रहा है। 

10. पलाऊ

समोआ ने कभी सेना मेंटेन नहीं की और जरूरत पड़ने पर उसे न्यूजीलैंड की मदद मिलने का वादा है।

9. समोआ

अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के लिए फेमस इस देश के पास पैरामिलिटरी फोर्सेज हैं लेकिन सेना नहीं है। 

8. सेंट लूसिया

करीब 6 लाख आबादी वाले देश के पास 1946 के बाद से ही सेना नहीं है। यहां पुलिस फोर्स ही सुरक्षा का ख्याल रखती है।

7. सोलोमन द्वीप 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जिम्मा ले रखा है किरीबाती का जिसके सामने सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन की वजह से प्राकृतिक आपदाओं से है, ना कि किसी देश से।

6. किरीबाती

बेहद कम आबादी वाला ये द्वीप प्रशांत महासागर में ऐसी जगह आता है कि इसे किसी देश से कोई खतरा ही नहीं लगता।

5. तुवालू

यहां दशकों से सेना मौजूद नहीं है और कोई खास जरूरत पड़ने पर पुलिस फोर्स और कोस्ट गार्ड ही आगे रहते हैं।

4. डोमिनिका

यूं तो अंडोरा सदियों से किसी जंग में नहीं फंसा है लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो स्पेन और फ्रांस की सेनाएं उसकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगी।

3. अंडोरा

हजार से भी कम आबादी वाले इस देश की सुरक्षा का जिम्मा इटली ने ले रखा है।

2. वैटिकन सिटी

ये दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने अपनी सेना को ही हटा दिया और मिलिटरी की जगह लोगों के विकास और शांति की ओर बढ़ने की मिसाल कायम की।

1. कोस्टा रिका

कहीं राख में दबे, कहीं पानी में डूबे... इन 7 शहरों से अनजान थी दुनिया

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें