ULIP vs Term Insurance: किसे चुनने में है समझदारी?

14 मई 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

ULIP और टर्म इंश्योरेंस दोनों जीवन बीमा से जुड़े हैं, लेकिन इनके फायदे और मकसद अलग हैं। आइए जानें किसमें है आपके लिए ज्यादा फायदा।

ULIP यानी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान, जिसमें बीमा और निवेश एक साथ होता है। पैसा इक्विटी या डेट फंड्स में निवेश किया जाता है।

ULIP क्या है?

टर्म इंश्योरेंस सिर्फ बीमा सुरक्षा देता है। अगर बीमा अवधि में आपकी मृत्यु हो जाए, तो परिवार को बीमित राशि मिलती है। निवेश नहीं होता।

Term Insurance क्या है?

ULIP निवेश और बीमा दोनों देता है। वहीं टर्म प्लान केवल सुरक्षा देता है। निवेश की चाह रखने वालों के लिए ULIP बेहतर हो सकता है।

निवेश बनाम सुरक्षा

ULIP का प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस से ज्यादा होता है क्योंकि इसमें निवेश भी शामिल है। टर्म इंश्योरेंस कम प्रीमियम में ज्यादा कवर देता है।

प्रीमियम कितना?

दोनों योजनाओं में सेक्शन 80C और 10(10D) के तहत टैक्स छूट मिलती है। ULIP में मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री हो सकता है।

टैक्स बेनिफिट

ULIP में फंड बदलने की सुविधा होती है और मार्केट से जुड़े रिटर्न मिलते हैं। टर्म प्लान में रिटर्न नहीं होता, सिर्फ सुरक्षा मिलती है।

लचीलापन और रिटर्न

अगर आप निवेश और बीमा साथ चाहते हैं तो ULIP चुनें। अगर सिर्फ जीवन सुरक्षा चाहिए तो टर्म इंश्योरेंस बेहतर है और सस्ता भी।

कैसे करें चुनाव?

अपनी जरूरत, उम्र, लक्ष्य और बजट के अनुसार योजना चुनें। समझदारी से बीमा लें ताकि भविष्य सुरक्षित हो।

सही चुनाव करें

Credit Card vs Debit Card: आपके लिए क्या है बेस्ट?

अगली स्टोरी पढ़ें

क्लिक करें