फ्यूल बचाने के 9 आसान तरीके, जेब पर बोझ होगा कम

28 मार्च 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

क्या आप बढ़ते फ्यूल खर्च से परेशान हैं? सही ड्राइविंग और स्मार्ट टिप्स से आप अपनी गाड़ी की माइलेज बढ़ा सकते हैं। जानिए आसान फ्यूल सेविंग टिप्स! (स्रोत: Tata Motors वेबसाइट)

तेज गति, अचानक ब्रेकिंग और तेज एक्सेलेरेशन से 23-33% ज्यादा फ्यूल खर्च होता है। आमतौर पर 90 kmph से ज्यादा स्पीड में गाड़ी ना चलाएं।

1. तेज ड्राइविंग से बचें

सिग्नल या लंबे समय तक रुकने पर इंजन बंद कर दें। इससे फ्यूल की बचत होती है। बड़ी इंजन वाली गाड़ियां छोटे इंजन वाली गाड़ियों की तुलना में ज्यादा फ्यूल खर्च करती हैं।

2. जरूरत पर ही इंजन चालू रखें

रेगुलर मेंटेनेंस से माइलेज बढ़ता है। बंद एयर फिल्टर बदलने से 10% और ऑक्सीजन सेंसर बदलने से माइलेज 40% तक सुधर सकता है।

3. सही समय पर सर्विसिंग जरूरी

कम हवा वाले टायर ज्यादा फ्यूल खर्च कराते हैं। सही प्रेशर रखने से माइलेज 3.3% तक सुधर सकता है। 

4. टायर प्रेशर सही रखें

गाड़ी कम गियर में ज्यादा फ्यूल खपत करती है। हाईवे पर स्थिर गति बनाए रखें और ऊंचे गियर में ड्राइव करें। इससे फ्यूल की बचत होगी।

5. ऊंचे गियर में ड्राइव करें

क्लच पर लगातार पैर रखने से स्लिपेज होता है, जिससे फ्यूल की बर्बादी और क्लच जल्दी खराब हो सकता है। जरूरी ना हो तो इससे पैर हटाकर ड्राइव करें।

6. क्लच पर पैर न रखें

गाड़ी साफ करने से एयरोडायनामिक्स सुधरता है, जिससे 7% तक फ्यूल की बचत हो सकती है।

7. कार को साफ रखें

शहर में धीरे चलने पर खिड़कियां खोलें। हाईवे पर हवा का दबाव बढ़ता है, जिससे फ्यूल खर्च होता है। ऐसे में एसी चालू रखना बेहतर है।

8. एसी का कम इस्तेमाल करें

ठंडे इंजन को ज्यादा फ्यूल चाहिए होता है। बार-बार गाड़ी को स्टार्ट करने की बजाय ज्यादातर काम एक साथ निपटाने की कोशिश करें, जिससे माइलेज बेहतर होगा।

9. छोटी-छोटी यात्राएं न करें