The Richest Man in Babylon: सेविंग्स से संपत्ति बढ़ाने का पाठ

20 फरवरी, 2025

तस्वीरें: Shutterstock

जॉर्ज एस. क्लासन की किताब The Richest Man in Babylon बचत और निवेश की गाइड से कम नहीं है।

सेविंग्स के सहारे कैसे संपत्ति बढ़ानी है, इसके गुर सिखाती है ये किताब..

क्लासन के मुताबिक अपने बिल भरने के पहले आमदनी का 10% सेव कर लें। इसी आदत से जुड़ती है संपत्ति।

खर्च के पहले बचत

निवेश, रियल एस्टेट जैसे तरीकों से अपने पैसे बढ़ाते रहें। ऐसे समय के साथ सेविंग्स को दोगुना, चौगुना किया जा सकता है।

खाली ना रहे पैसा

युवावस्था से ही भविष्य की प्लानिंग शुरू कर दें। सेविंग्स हों, तो आगे चलकर आमदनी कहां से आएगी, इसकी चिंता कम होती है।

कल की तैयारी आज

गैर-जरूरी खर्च अवॉइड करें, बचत पर फोकस करें। आमदनी के साथ खर्च नहीं, बचत बढ़ाना आता है काम।

चादर के अंदर हों पैर

निवेश के पहले घाटे के रिस्क से बचना है तो प्रफेशनल्स से समझें, कैसे अपने पैसे को रखना है सुरिक्षित।

एक्सपर्ट्स की सुनें

The Psychololgy of Money: पैसे को सोच से जोड़ती हैं ये 8 बातें

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें