सभी तस्वीरें: Shutterstock
मॉर्गन हाउजल की किताब बताती है कैसे लोगों की सोच, उनका बिहेवियर आर्थिक स्थिति को आकार देता है।
एक शख्स की साइकॉलजी उसे अमीर भी बना सकती है और गिरा भी सकती है।
यहां देखते हैं The Psychology of Money की 8 अहम बातें...
आपके पास कितनी जानकारी है, इससे ज्यादा जरूरी यह है कि आप कैसे बिहेव करते हैं।
अमीर बनने में रिस्क लेने की कला काम आती है लेकिन अमीर बने रहने के लिए धैर्य।
सिर्फ दिखावे के लिए खर्च करना पैसे को आपसे दूर करता है।
सबसे जरूरी है जल्दी शुरुआत और कंपाउंडिंग पर भरोसा, जो आपको आगे ले जाता है।
आर्थिक झटकों के लिए तैयार रहना भी इतना ही अहम है ताकि भारी नुकसान टल जाए।
सिर्फ पैसे के पीछे भागते रहने से आप कभी उसे एंजॉय नहीं कर पाएंगे।
हर वित्तीय फैसला परफेक्ट होना जरूरी नहीं, बस आपके हालात के मुताबिक होना चाहिए।
बचत की आदत आपको एक बफर देती है, किसी भी परेशानी को झेलनी की ताकत भी।
अगली स्टोरी देखें-