सभी तस्वीरें: Shutterstock
टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक जरूरी प्लान है। हालांकि, इसे खरीदने से पहले कुछ बातों को समझना जरूरी है। यहां 9 ऐसी जरूरी बातें बताई गई है।
कवरेज आपकी वार्षिक आय का 10-15 गुना होना चाहिए ताकि परिवार आर्थिक संकट से बच सके।
ऐसी पॉलिसी लें जो आपको 60-65 साल तक कवर करे, ताकि सुरक्षा जल्दी खत्म न हो।
सिर्फ कम प्रीमियम न देखें, पॉलिसी के कवरेज, राइडर्स और क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी जांचें।
बीमा कंपनी का CSR 95% से अधिक हो, ताकि दावा करने पर भुगतान की संभावना अधिक हो।
क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट और प्रीमियम वेवर जैसे ऐड-ऑन उपयोगी होते हैं।
धूम्रपान, शराब या बीमारियों की सही जानकारी न देने पर क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
सुनिश्चित करें कि नॉमिनी आपके परिवार के जरूरी सदस्य जैसे जीवनसाथी या माता-पिता हों।
कंपनी की कस्टमर रिव्यू, दावा प्रक्रिया की सरलता और वित्तीय स्थिति देखें।
खरीदने से पहले नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।