Term Plan खरीदने की है तैयारी? पहले जान लें ये 9 जरूरी बातें

27 मार्च 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक जरूरी प्लान है। हालांकि, इसे खरीदने से पहले कुछ बातों को समझना जरूरी है। यहां 9 ऐसी जरूरी बातें बताई गई है।

कवरेज आपकी वार्षिक आय का 10-15 गुना होना चाहिए ताकि परिवार आर्थिक संकट से बच सके।

1. सही कवरेज अमाउंट चुनें

ऐसी पॉलिसी लें जो आपको 60-65 साल तक कवर करे, ताकि सुरक्षा जल्दी खत्म न हो।

2. सही पॉलिसी टेन्योर चुनें

सिर्फ कम प्रीमियम न देखें, पॉलिसी के कवरेज, राइडर्स और क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी जांचें।

3. प्रीमियम की तुलना करें

बीमा कंपनी का CSR 95% से अधिक हो, ताकि दावा करने पर भुगतान की संभावना अधिक हो।

4. क्लेम सेटलमेंट रेशियो देखें

क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट और प्रीमियम वेवर जैसे ऐड-ऑन उपयोगी होते हैं।

5. जरूरी राइडर्स जोड़ें

धूम्रपान, शराब या बीमारियों की सही जानकारी न देने पर क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।

6. हेल्थ की सही जानकारी दें

सुनिश्चित करें कि नॉमिनी आपके परिवार के जरूरी सदस्य जैसे जीवनसाथी या माता-पिता हों।

7. सही नॉमिनी चुनें

कंपनी की कस्टमर रिव्यू, दावा प्रक्रिया की सरलता और वित्तीय स्थिति देखें।

8. बीमा कंपनी की प्रतिष्ठा जांचें

खरीदने से पहले नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।

9. पॉलिसी दस्तावेज पढ़ें