स्वास्थ्य हो या जीवन बीमा, इसे लेने से मुश्किल के वक्त में अपने और परिवार के लिए पैसों की चिंता कम हो जाती है।
यहां हम आपको बताते हैं बीमा खरीदने के 5 फायदे-
कोई अप्रिय घटना होने पर परिवार को जरूरी खर्चों, जैसे एजुकेशन या शादी के लिए मिलता है एक फाइनेंशियल कवर।
अस्पतालों और दवाइयों के खर्च भी बीमा में कवर होते हैं। इसलिए इलाज से समझौता करने की नहीं रह जाती जरूरत।
लाइफ को बेफिक्री से एंजॉय करने की आजादी। चोरी हो या आपदा, रिप्लेसमेंट या रिपेयर कॉस्ट हो जाते हैं कवर।
सबसे ज्यादा फायदा होता है रिटायरमेंट के बाद जब आप बिना किसी पर डिपेंडेंट हुए आराम से जीवन जी सकते हैं।
ये टैक्स सेविंग में भी मदद करता है। कई बीमा प्रीमियम टैक्स डिडक्शन के लिए एलिजिबल होते हैं।
अगली स्टोरी पढ़ें