PM जनआरोग्य योजना में एक परिवार को एक साल में ₹5 लाख का बीमा मिलता है। देश के किसी भी सरकारी/ निजी अस्पताल में इसका लाभ लिया जा सकता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और SECC 2011 में शामिल परिवार PMJAY के अंदर आते हैं। इसमें अस्पताल, डायग्नोसिस, दवाओं, खाने-रहने जैसे खर्च कवर होते हैं।
आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थी कैशलेस इलाज करा सकते हैं। कार्ड ऑफलाइन नजदीकी जनसेवा केंद्र पर बनवाया जा सकता है।
ऑनलाइन आयुष्मान ऐप या https://beneficiary.nha.gov.in पर लॉग-इन करके भी बनवा सकते हैं।
पहले मोबाइल नंबर और OTP की मदद से लॉग- इन करें और आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर से अपनी पात्रता चेक करें।
फिर लाभार्थियों की लिस्ट में से जहां KYC ना पूरा हुआ हो, उसे करें।
इसे फिंगर प्रिंट, आधार, आइरिस स्कैन, फेस रिकग्निशन से किया जा सकता है।
इसके बाद फोन नंबर, जन्म का साल जैसी जानकारी मांगी जाती है। ये देने पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है। कुछ देर बाद लाभार्थियों की लिस्ट में से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।