गांवों और छोटे शहरों के कारीगरों- शिल्पकारों के लिए खास योजना। कम ब्याज पर बिना गारंटी मिलेगा लोन।
योजना में कुल 18 ट्रडिशनल स्किल्स शामिल, जैसे- सोनार, लोहार, नाई। तीन लाख तक का लोन बिना गारंटी के पांच फीसदी ब्याज पर मिल सकता है।
दो स्टेप में दिया जाता है लोन। ₹1 लाख पहले बिजनेस शुरू करने के लिए, फिर ₹दो लाख बिजनेस को बढ़ाने के लिए मिलते हैं।
स्किल्स को बेहतर करने के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है, साथ ही स्टाइपेंड भी मिलता है। इस योजना में 140 जातियों को शामिल किया गया है, उनमें से किसी एक से संबंधित होना चाहिए।
अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा या 50 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही आपको, इनकम सर्टिफिकेट, ID- अड्रेस प्रूफ, आधार, पासपोर्ट साइज फोटो रखनी होगी।