DECEMBER 27, 2024

साल 2025 में EPFO के 5 नए कदम

साल 2025 में EPFO-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कई बदलावों पर नजर रहेगी।

ATM से PF की रकम
खास ATM कार्ड्स के जरिए 24/7 फंड निकालने की आजादी। 

EPF योगदान सीमा 
अभी हर महीने ₹15,000 की तय बेसिक सैलरी पर कटता है 12% PF अमाउंट।

नया प्रस्ताव है कि कर्मचारियों को ज्यादा बड़ा अमाउंट रिटायरमेंट फंड में जमा करने की आजादी हो।

इक्विटी निवेश
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से आगे डायरेक्ट इक्विटी इन्वेस्टमेंट की छूट दे सकता है EPFO ताकि बेहतर हो रिटर्न।

पेंशन निकालना आसान
देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे रिटायरी, अतिरिक्त वेरिफिकेशन नहीं।

बेहतर IT सिस्टम
अपग्रेड के जरिए क्लेम और विदड्रॉअल जैसे प्रोसेस बनेंगे तेज, पारदर्शी।

इन बदलावों के जरिए EPFO अपने सदस्यों के लिए अकाउंट और रिटायरमेंट से जुड़ी सेविंग्स का इस्तेमाल आसान करेगा।

याद रखें, EPF विदड्रॉअल संबंधी कुछ नियम बदलेंगे नहीं। जैसे...

अगर आप नौकरी में हैं तो पूरी राशि नहीं निकाल सकते।

अगर आप 1 महीने तक बेरोजगार हैं तो 75% राशि निकाल सकते हैं। दो महीने से ज्यादा बेरोजगार होने पर निकाल सकते हैं पूरी राशि।

PAN 2.0: बनवाने होंगे नए कार्ड? फीस कितनी? जानें सब

अगली स्टोरी पढ़ें-

क्लिक करें