Rich Dad Poor Dad: मनी माइंडसेट पर 6 ज्ञान की बातें

5 फरवरी, 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

रॉबर्ट कियोसाकी की Rich Dad Poor Dad आर्थिक समझ बढ़ाने के लिए बेहतरीन किताब मानी जाती है।

कियोसाकी इसमें एक अमीर और एक गरीब पिता के माइंडसेट के जरिए सिखाते हैं फाइनेंशियल मैनेजमेंट।

वो कहते हैं कि गरीब, मिडिल क्लास पैसे के लिए काम करता है। अमीर पैसे से अपना काम कराते हैं।

पैसे आपके लिए करे काम

हो सकता है कि एक बहुत पढ़ा-लिखा, सफल शख्स वित्तीय ज्ञान के मामले में अनपढ़ हो।

वित्तीय ज्ञान जरूरी

आप काम करें या नहीं, संपत्ति से पैसे आते हैं लेकिन वित्तीय बोझ आपकी जेब ढीली करता है।

निवेश संपत्ति में हो, भार में नहीं

सिर्फ पैसे कमाना जरूरी नहीं, ये भी है कि आप कितना बचाते हैं और कितनी पीढ़ियों तक उसे रख सकते हैं।

बढ़ता रहे पैसा

जीतने वालों को हार का डर नहीं होता, हारने वालों को होता है। विफलता सफलता का ही हिस्सा है।

मन पर हो काबू

सबसे ताकतवर ऐसेट कोई है, तो वो है आपका दिमाग। सही से ट्रेन करें तो चुटकियों में खड़ी करेगा अकूट संपत्ति।

सबसे बड़ी संपत्ति 

क्या है सैलरी से 15% इनवेस्टमेंट का गोल्डन रूल?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें