वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना 8वां बजट पेश करेंगी।
इसके पहले तमाम सेक्टर्स ने सरकार के सामने अपनी मांगें रखी हैं।
यहां एक नजर डालते हैं 11 खास मांगों पर...
बीमा पॉलिसी पर मिले जीएसटी में छूट, तो जुड़ेंगे और लोग।
स्किल गैप को कम करने, डेटा कलेक्शन बेहतर करने की जरूरत।
महिलाओं की मेहनत को मिले पहचान।
टैक्स से छूट के लिए न्यूनतम आय की सीमा में हो इजाफा या टैक्स स्लैब बढ़ें।
सेक्टर को मिले इन्फ्रास्ट्रक्चर का दर्जा, लोन के इंटरेस्ट पेमेंट पर और हो टैक्स में छूट।
असंगठित श्रमिकों को भी मिलें मूलभूत अधिकार, अमीरों पर लगे 2% टैक्स।
वेतनप्राप्त कर्मचारियों के लिए बढ़े सीमा, महंगाई दर का रखा जाए ध्यान।
शादीशुदा जोड़ों को मिले संयुक्त रिटर्न फाइल करने का विकल्प।
लेबर कोड हों लागू, गिग-प्लेटफॉर्म वर्कर्स को मिले सम्मान।
NPS से कुछ राशि निकालने पर सभी को मिले टैक्स से छूट।
NRIs से संपत्ति खरीदना हो आसान, प्रक्रिया सरल और टैक्स कम।
अगली स्टोरी पढ़ें-