₹12 लाख तक इनकम टैक्स नहीं, कैसे होगा कैलकुलेट, समझें यहां

2 फरवरी, 2025

तस्वीरें: Shutterstock

बजट 2025-26 में ₹12 लाख से कम आमदनी को टैक्स से बाहर किया गया।

यहां समझते हैं क्या है टैक्स नियमों में बदलाव का मतलब...

जिन लोगों की आमदनी सामान्य स्रोतों से ₹12 लाख से कम है, उन पर टैक्स नहीं लगेगा।

सामान्य यानी सैलरी, पेंशन और डिपॉजिट से आने वाली आमदनी, कैपिटल गेन्स नहीं।

वेतनप्राप्त कर्मचारियों को मिलता है ₹75 हजार स्टैंडर्ड डिडक्शन..

इसलिए उनके लिए टैक्स से छूट की सीमा हो जाती है ₹12.75 लाख।

जिन लोगों की आमदनी इससे कम हो, उन्हें टैक्स स्लैब की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ये स्लैब्स सिर्फ तब लागू होती हैं जब आमदनी ₹12 लाख से ज्यादा हो।

नई स्लैब्स के तहत ये हैं टैक्स दरें, देखें तस्वीर। (Upstox Image)

बेसिक छूट की सीमा है ₹4 लाख, स्लैब्स लागू होने के बाद भी इतनी आमदनी पर नहीं लगेगा टैक्स।

₹12 लाख से ज्यादा आमदनी पर कुछ यूं लगेंगी दरें, देखें तस्वीर। (Upstox Image)

निर्मला सीतारमण की स्पीच में 10 सबसे बड़े ऐलान

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें