October 28, 2024

म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने के
7 फंडे 

लंबे समय के लिए इनवेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड्स इसके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि फंड्स को सोच- समझकर चुना जाए। 

MF के तहत कई इनवेस्टर्स मिलकर एक मनी पूल तैयार करते हैं और फंड मैनेजर्स इन्हें इनवेस्ट करते हैं। हम आपको बता रहे हैं इनवेस्टमेंट के लिए जरूरी 7 बातें

इनवेस्टमेंट अपने फाइनेंशियल गोल्स के हिसाब से तय करें। 20 से 40 की उम्र के बीच ग्रोथ बढ़ाने वाले फंड्स और रिटायरमेंट के पास बॉन्ड या बैलेंस्ड फंड्स में इनवेस्ट कर सकते हैं।

इनवेस्ट करने से पहले पोर्टफोलियो को करीब से समझ लें। सिर्फ स्टार रेटिंग देखकर न करें फैसला। 

SIP या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के तहत एक फिक्स रकम तय समय पर इनवेस्ट करनी होती है। इसकी शुरुआत 100 रुपये से भी कर सकते हैं।

अलग- अलग सेक्टर के म्यूचअल फंड्स में करें इनवेस्ट ताकि किसी एक सेक्टर में गिरावट आने पर आपकी सारी कमाई न डूब जाए। 

टैक्स कटौती को ध्यान में रखकर करें इनवेस्ट। प्रॉफिट पर कटने वाले टैक्स का कुलकुलेशन समय पर करने से रिटर्न के बारे में बेहतर समझ हासिल हो सकती है।

इनवेस्टमेंट रिटर्न पर इन्फ्लेशन को ध्यान में रखना बेहद अहम है। एक फंड जो इन्फ्लेशन 3 परसेंट होने पर रिटर्न 8 परसेंट देता हो, उसका रियल रिटर्न 5 परसेंट है। 

लंबे समय के लिए फंड में इन्वेस्टमेंट करने से मार्केट को लेकर समझ पैदा होती है और जल्दबाजी में गलत फैसला करने से बचा जा सकता है।

बिजनेस की ऐसी और स्टोरीज पढ़ें,
Upstox पर, अब हिंदी में भी।


क्लिक करें