PF अकाउंट का UAN ऐक्टिवेट करने से कर्मचारियों को मिलते हैं कई फायदे।
EPFO की डिजिटल सेवा, जैसे PF अकाउंट मैनेज करना, पासबुक देखना, विदड्रॉअल-अडवांस क्लेम दाखिल करना, ट्रैक करना मिलती हैं।
आधार OTP की मदद से करना होता है ऑनलाइन ऐक्टिवेशन। यहां देखें तरीका-
EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं। 'जरूरी लिंक्स' में 'ऐक्टिवेट UAN' पर क्लिक करें।
अपना UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें।
आधार OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें। इसके बाद एक ऑथराइजेशन PIN और मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें।
ऐक्टिवेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा। इसकी मदद से आप आगे लॉग- इन कर सकते हैं।
अगली स्टोरी देखें-