सभी तस्वीरें: Shutterstock
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN 12 अंकों का एक यूनिक नंबर है। PF अकाउंट से जुड़े किसी भी काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है।
कई बार हम अपना UAN नंबर भूल जाते हैं। आप इसे EPFO की वेबसाइट से कुछ आसान स्टेप्स के जरिए रिकवर कर सकते हैं।
1. सबसे पहले EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं। यहां आपको Services पर जाकर For Employees पर क्लिक करना होगा।
2. इसके बाद आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर जाना होगा।
3. अब Know Your UAN पर क्लिंक करें। फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें। कैप्चा और OTP भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद नाम, जन्म तारीख और पर्सनल ID जैसे- आधार, PAN या मेंबर ID भरना होगा। अब Show My UAN पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका UAN नंबर आ जाएगा।
5. आप SMS के जरिए भी अपना UAN नंबर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर मैसेज भेजना होगा।
अगली स्टोरी देखें-