जनवरी 2025 में EPFO दो नई सुविधाएं सदस्यों के लिए लाया है।
1. अपनी निजी डीटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता खुद अप्रूव कर सकेंगे सदस्य।
EPFO या नियोक्ता के अप्रूवल की जरूरत नहीं, ऑनलाइन कर सकेंगे अपडेट।
1 अक्टूबर 2017 के बाद UAN ऐक्टिवेट हुआ तो इस्तेमाल कर सकते हैं यह सुविधा।
ऐसे में जरूरी नहीं कोई दस्तावेज।
जहां पहले ऐक्टिवट हुआ UAN, वहां नियोक्ता का अप्रूवल जरूरी, EPFO का नहीं।
अगर ऐक्टिवेट नहीं UAN तो देना होगा दोनों को फिजिकल आवेदन।
2. नौकरी बदलने के बाद EPF ट्रांसफर के लिए नियोक्ता का अप्रूवल जरूरी नहीं।
आधार ओटीपी के जरिए सीधे EPFO के पास दाखिल कर सकते हैं आवेदन।
इसके लिए UAN ऐक्टिवेशन जरूरी, आधार से लिंक करें EPF अकाउंट।
डीटेल बदलने या अकाउंट ट्रांसफर के लिए दे चुके हैं आवेदन तो अभी भी है मौका।
आवेदन को रद्द कर ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं प्रक्रिया।
अगली स्टोरी देखें-