Credit Card vs Debit Card: आपके लिए क्या है बेस्ट?

12 मई 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों डिजिटल पेमेंट के लिए आसान हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल और फायदे अलग-अलग होते हैं। चलिए फर्क जानते हैं।

डेबिट कार्ड आपके सेविंग्स या करंट अकाउंट से जुड़ा होता है। जितना पैसा अकाउंट में है, उतना ही खर्च कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड से आप अभी खरीदारी कर सकते हैं और बाद में बैंक को भुगतान कर सकते हैं। इसमें एक लिमिट होती है।

क्रेडिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड में एक तय लिमिट होती है जो आपकी आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। डेबिट कार्ड में लिमिट आपके अकाउंट बैलेंस पर होती है।

क्रेडिट लिमिट का फर्क

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर ब्याज और शुल्क लगता है। डेबिट कार्ड से कैश निकालना आसान और आमतौर पर मुफ्त होता है।

कैश निकालना

क्रेडिट कार्ड में 50 दिन तक ब्याज-मुक्त समय मिलता है। डेबिट कार्ड में अकाउंट से पैसे तुरंत कटते हैं, इसलिए ब्याज नहीं लगता।

ब्याज और शुल्क

क्रेडिट कार्ड से कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑफर मिलते हैं। डेबिट कार्ड में भी कुछ डिस्काउंट मिलते हैं, पर फायदे कम होते हैं।

फायदे और रिवॉर्ड्स

दोनों कार्ड में OTP और SMS अलर्ट जैसी सुरक्षा होती है। क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आय जरूरी है, जबकि डेबिट कार्ड बैंक अकाउंट से मिल जाता है।

सुरक्षा और पात्रता

अगर खर्च पर नियंत्रण चाहिए तो डेबिट कार्ड सही है। अगर ऑफर्स और क्रेडिट की सुविधा चाहिए तो क्रेडिट कार्ड बेहतर विकल्प हो सकता है।

आपके लिए क्या है बेस्ट?

SIP से FD तक: निवेश की शुरुआत के लिए 5 बेस्ट ऑप्शन

अगली स्टोरी देखें

क्लिक करें