नौकरी के लिए शहर बदल रहे हैं? जानिए कहां कितनी है महंगाई

18 नवंबर 2025

Image: AI Generated

अगर आप नई नौकरी के लिए शहर बदल रहे हैं, तो सिर्फ सैलरी ही नहीं बल्कि वहां की महंगाई भी जानना जरूरी है। Numbeo की रैंकिंग बताती है कौन-सा शहर महंगा है और कौन सस्ता।

Image: Shutterstock

इस लिस्ट में सबसे महंगा शहर मुंबई है। 25.4 के इंडेक्स के साथ यह भारत में रहने के लिए सबसे कॉस्टली शहर है। किराया, ट्रांसपोर्ट और खाने के खर्च यहां ज्यादा हैं।

Image: Shutterstock

दूसरे नंबर पर है गुरुग्राम। 24.3 इंडेक्स के साथ यह NCR का सबसे महंगा शहर है। कॉर्पोरेट हब होने की वजह से खर्चे भी ज्यादा पड़ते हैं।

Image: Shutterstock

तीसरे और चौथे स्थान पर पुणे (22.5) और बेंगलुरु (22.1) हैं। IT सेक्टर व तेजी से बढ़ती आबादी इन शहरों को महंगा बनाती है।

Image: Shutterstock

नोएडा (21.7), अहमदाबाद (21.6) और हैदराबाद (21.6) भी लिस्ट में ऊंचे स्थान पर हैं। रहने और लाइफस्टाइल का खर्च यहां लगातार बढ़ रहा है।

Image: Shutterstock

दिल्ली (21.5) और चेन्नई (20.6) टॉप-10 में शामिल हैं। मेट्रो सिटी होने के कारण रोजमर्रा के खर्च बाकी शहरों से ज्यादा हैं।

Image: Shutterstock

मिड-रेंज में आते हैं- चंडीगढ़ (19.8), कोलकाता (19.5), कोच्चि (19.5) और वडोदरा (19.2)। इन शहरों में बैलेंस्ड लाइफस्टाइल कम खर्च में मिलता है।

Image: Shutterstock

सबसे किफायती शहरों में भुवनेश्वर (19.0), जयपुर (18.8), सूरत (18.7) और लखनऊ (17.9) शामिल हैं। यहां रहने का खर्च बाकी शहरों से काफी कम है।

Image: Shutterstock

इंदौर (17.7) भी सबसे सस्ते बड़े शहरों में शामिल है। कम खर्च, अच्छी सुविधाएं और लाइफस्टाइल इसे रहने के लिए बेहतर विकल्प बनाती हैं।

Image: Shutterstock

2026 के अंत तक चमकता रहेगा सोना! 26% रिटर्न की उम्मीद

अगली स्टोरी पढ़ें

क्लिक करें