अकाउंट में PF का पैसा आ रहा है या नहीं? बैलेंस चेक करने के 5 तरीके

4 मार्च 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

आप कुछ आसान स्टेप्स के जरिए यहां बताए गए 5 तरीकों से अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

कई बार कर्मचारियों को यह पता नहीं होता कि उनके अकाउंट में PF के पैसे डिपॉजिट हो रहे हैं या नहीं। आपको अपने EPF अकाउंट का बैलेंस रेगुलर चेक करते रहना चाहिए। 

अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन पर Umang एप्लिकेशन पर रजिस्टर करें। ऐप पर क्लेम करने और पासबुक देखने की भी सुविधा है।

1. UMANG ऐप पर

अगर आप अपने फोन पर UMANG ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं करना चाहते, तो आप PF बैलेंस जानने के लिए UMANG वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. UMANG वेबसाइट पर

EPFO की वेबसाइट पर जाएं और अपना UAN और पासवर्ड डालकर PF पासबुक एक्सेस करें। पासबुक में EPF बैलेंस चेक किया जा सकता है।

3. EPFO वेबसाइट पर

अगर आप UAN साइट पर रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

4. मिस्ड कॉल के जरिए

रजिस्टर्ड UAN साइट यूजर के तौर पर बैलेंस चेक करने के लिए आप 7738299899 पर UAN EPFOHO ENG लिखकर मैसेज कर सकते हैं। 

5. टेक्स्ट मेसेज के जरिए

Atomic Habits: 7 छोटे कदमों में लंबी छलांग की तैयारी

अगली स्टोरी देखें

क्लिक करें