सस्ता पर्सनल लोन चाहिए? यहां देखें टॉप बैंकों की ब्याज दरें

December 23, 2025

Images: Shutterstock; Data: Bank Website

रेपो रेट में कम होने के बाद बैंकों ने ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। चलिए जानते हैं।

SBI में आपको 10.05% से 15.05% तक की ब्याज दर पर लोन मिल सकता है, यहां प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 1.50% है।

HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको 9.99% से 24.00% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।

अगर आप ICICI बैंक चुनते हैं, तो ब्याज दरें 10.45% से 16.50% के बीच रहती हैं।

एक्सिस बैंक ग्राहकों को 9.99% से 22.00% की शुरुआती ब्याज दरों पर लोन ऑफर कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की शुरुआत 10.99% सालाना ब्याज दर से होती है।

IDFC फर्स्ट बैंक काफी प्रतिस्पर्धी दरों पर लोन देता है, यहां दरें 9.99% से शुरू होती हैं।

इंडसइंड बैंक में आपको 10.49% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।

यस बैंक में ब्याज दरें 10.85% से 21.00% के दायरे में रहती हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 10.40% की शुरुआती दर से लोन की सुविधा दे रहा है।

पिछले 1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले 9 शेयर

अगली स्टोरी पढ़ें 

Read Now