निवेश के 8 मंत्र सिखाती है किताब Think and Grow Rich

1 मार्च, 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

Think and Grow Rich किताब में नेपोलियन हिल बताते हैं कि कैसे विश्वास, अनुशासन और सीखते रहने की कला निवेश के दम पर सफलता दिलाते हैं।

आपको बताते हैं इस किताब में दिए गए निवेश के 8 गुरुमंत्र…

जितना ज्यादा अपने लक्ष्य को चाहेंगे, उतना ही उस दिशा में काम करेंगे। पैसे को लेकर आपका लक्ष्य क्या है, सटीक निवेश इसे तय करता है।

चाहत बनाती है रास्ता

बाजार में कितना ही उतार-चढ़ाव हो, आत्मविश्वास और अपने निवेश पर भरोसा रखने से सफलता का रास्ता आसान होता है।

विश्वास से मिलती है सफलता

निवेश के फैसले समझदारी से करने के लिए इंडस्ट्री और उसके ट्रेंड्स को गहराई से जानना, समझना कभी बंद नहीं होना चाहिए।

सीखना ना रुके

अगर फैसला लेने में देर की, तो शानदार मौके भी हाथ से निकल सकते हैं। इसलिए आत्मविश्वास के साथ, सटीक स्टैंड लेना जरूरी।

मौका चूका तो होगा घाटा 

कई बार बाजार को समझने के लिए दूसरा नजरिया अहम हो जाता है। इसलिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, निवेशकों की राय भी नजर में रखें।

एक से भले दो

बाजार में उथल-पुथल का असर अपने निवेश प्लान पर ना होनें दे। अपनी वित्तीय  सफलता के लिए अनुशासन का पालन जरूरी।

टूटे नहीं कड़ी

पारंपरिक निवेश से आगे बढ़कर सोचें। बाजार में क्या नया हो रहा है, इसकी जानकारी रखने से ग्रोथ की नई रणनीतियां पता चलती हैं।

निवेश का दायरा बढ़ाएं

एक मजबूत माइंडसेट के दम पर स्मार्ट फैसले चुटकियों में किए जा सकते हैं। इसी से लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल सक्सेस मिलती है।

सोच से बनेगी संपत्ति

Atomic Habits: 7 छोटे कदमों में लंबी छलांग की तैयारी

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें