सभी तस्वीरें: Shutterstock
2025 में निवेश शुरू करना है? तो जानिए शुरुआती लोगों के लिए 5 आसान और फायदेमंद निवेश विकल्प। शुरुआत करें छोटे-छोटे स्टेप्स से।
SIP यानी Systematic Investment Plan। हर महीने थोड़ा पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश करें और लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न पाएं।
छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं, मार्केट रिस्क कम होता है और कंपाउंडिंग से पैसा तेजी से बढ़ता है। निवेश की आदत भी बनती है।
अब SGB बंद हो चुका है, लेकिन चिंता न करें। गोल्ड में निवेश के लिए अब भी विकल्प हैं- गोल्ड ETF, गोल्ड फंड, डिजिटल गोल्ड और फिजिकल गोल्ड।
FD में एकमुश्त पैसा जमा होता है, RD में हर महीने। 2025 में FD रेट 8% तक और RD भी करीब 8% तक मिल सकता है।
अगर एक साथ पैसा है तो FD चुनें। अगर मासिक बचत करना चाहते हैं तो RD बढ़िया है। दोनों ही सुरक्षित विकल्प हैं।
NPS यानी National Pension System। रिटायरमेंट के लिए बचत का बेहतर जरिया। टैक्स छूट भी मिलती है और पेंशन भी।
इंडेक्स फंड शेयर बाजार के इंडेक्स को फॉलो करता है। कम खर्च, बेहतर रिटर्न और लंबी अवधि के लिए शानदार विकल्प।
SIP, गोल्ड, FD/RD, NPS और इंडेक्स फंड - ये 5 विकल्प 2025 में निवेश की मजबूत शुरुआत के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। आज ही प्लान बनाएं।
अगली स्टोरी पढ़ें