मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 02, 2025, 09:21 IST
सारांश
Stocks To Watch: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार सुस्त रहा और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। 8.2 फीसदी की शानदार जीडीपी ग्रोथ के बावजूद बाजार में जोश नहीं दिखा। आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों में खबरों के चलते हलचल रहने की उम्मीद है।

आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
Stocks To Watch: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले। BSE Sensex 85,325.51 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 85,641.90 से 316 अंकों की गिरावट दिखाता है। वहीं Nifty 50 भी 26,116.25 पर ओपन हुआ, जो पिछले बंद 26,175.75 से करीब 59 अंकों नीचे रहा। बैंकिंग इंडेक्स पर भी दबाव दिखा और Nifty Bank 59,354.20 पर खुला, जो पिछले बंद 59,681.35 से 223 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत करता दिखाई दिया।
ओपनिंग सेशन में Adani Ports, UltraTech Cement, SBI, Hindustan Unilever और Trent हल्की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर ICICI Bank, HDFC Bank, Bajaj Finserv और TMPV दबाव में रहे और Sensex के टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन सुस्त नजर आया। बाजार के प्रमुख सूचकांक लगभग उसी स्तर पर बंद हुए जहां वे खुले थे। सेंसेक्स 65 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 85,641.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 27 अंक या 0.10 फीसदी फिसलकर 26,175.75 पर बंद हुआ। इससे पहले के सत्र में भी बाजार में ऐसी ही मामूली गिरावट देखी गई थी। हैरानी की बात यह है कि देश की जीडीपी विकास दर के आंकड़े बेहद शानदार आए हैं, फिर भी बाजार में उत्साह की कमी दिखाई दी। दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही है, जो कि पिछली छह तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के दिग्गज शेयरों जैसे एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में बिकवाली के कारण बाजार ऊपर नहीं उठ सका।
बाजार के जानकारों का कहना है कि मार्केट अभी ठहरकर चलने यानी कंसोलिडेशन के मूड में है और रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास रुका हुआ है। निफ्टी 26,325 के करीब खुला था और एक नया रिकॉर्ड भी बनाया, लेकिन दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद यह लाल निशान में बंद हुआ। ऑटो, मेटल और आईटी सेक्टर में थोड़ी खरीदारी दिखी, लेकिन रियल्टी और फार्मा सेक्टर ने निराश किया। रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मजबूत जीडीपी डेटा और अमेरिका से मिल रहे अच्छे संकेतों ने बाजार को सहारा दिया है, लेकिन रिजर्व बैंक की पॉलिसी आने से पहले निवेशक थोड़े सतर्क हैं।
आज के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है। सबसे पहले बात करते हैं बजाज हाउसिंग फाइनेंस की। कंपनी ने बताया है कि उसके प्रमोटर बजाज फाइनेंस खुले बाजार में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। यह कदम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है। इसके अलावा सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा में अपनी क्षमता बढाई है। अब कंपनी की कुल क्षमता 66 मिलियन टन सालाना हो गई है।
टाटा मोटर्स के शेयरों में आज अच्छी हलचल देखने को मिल सकती है। कंपनी ने नवंबर महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जो बेहद शानदार रहे हैं। टाटा मोटर्स की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 26 फीसदी बढकर 59,199 यूनिट हो गई है। वहीं हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में भी 9.1 फीसदी का उछाल आया है। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनामिक्स को 2,461 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें मिसाइलों की सप्लाई शामिल है। यह खबर शेयर में जोश भर सकती है।
होटल सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंडियन होटल्स ने भी विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी की सहायक कंपनी ने प्राइड हॉस्पिटैलिटी और एएनके होटल्स में हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को 884 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। एनएमडीसी ने भी अपने उत्पादन में 11 फीसदी की बढोतरी दर्ज की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने वंदना सूरी को होम केयर बिजनेस के लिए नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपनी हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इन तमाम खबरों के चलते आज इन सभी शेयरों में निवेशकों की खास दिलचस्पी देखने को मिल सकती है। ** (डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)**
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।