NOVEMBER 5, 2024

Sagility India IPO:
5 अहम बातें

Sagility India टेक्नॉलजी बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज देती है। क्लेम्स को प्रोसेस करने, पेमेंट की इंटिग्रिटी बनाए रखने और क्लाइंट्स की रेवेन्यू साइकल को मैनेज करती है।

IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर तक खोला गया।

इशू साइज ₹2,106.60Cr का है जिसमें ऑफर-फॉर-सेल के लिए 70.22Cr शेयर हैं।

प्राइस बैंड को ₹28- ₹30/ शेयर पर रखा गया जिसमें न्यूनतम निवेश ₹15,000 पर 500 शेयर रखा गया है। 

IPO से आए कैपिटल का इस्तेमाल पेरंट कंपनी Sagility BV करेगी।

बिजनेस से जुड़ी ऐसी और स्टोरीज पढ़ें Upstox पर,
अब हिंदी में भी।


क्लिक करें