Sagility India टेक्नॉलजी बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज देती है। क्लेम्स को प्रोसेस करने, पेमेंट की इंटिग्रिटी बनाए रखने और क्लाइंट्स की रेवेन्यू साइकल को मैनेज करती है।
IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर तक खोला गया।
इशू साइज ₹2,106.60Cr का है जिसमें ऑफर-फॉर-सेल के लिए 70.22Cr शेयर हैं।
प्राइस बैंड को ₹28- ₹30/ शेयर पर रखा गया जिसमें न्यूनतम निवेश ₹15,000 पर 500 शेयर रखा गया है।
IPO से आए कैपिटल का इस्तेमाल पेरंट कंपनी Sagility BV करेगी।