return to news
  1. IndiGo ने DGCA को दिया जवाब, सात सेशनों में 17% तक लुढ़के शेयर, मार्केट कैप भी घटा

मार्केट न्यूज़

IndiGo ने DGCA को दिया जवाब, सात सेशनों में 17% तक लुढ़के शेयर, मार्केट कैप भी घटा

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 09, 2025, 08:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इंडिगो एयरलाइन को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सोमवार को लगभग 9% की भारी गिरावट आई, जिससे इसका मार्केट कैप 17,884.76 करोड़ रुपये कम हो गया। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेशन में पिछले एक सप्ताह से बड़े पैमाने पर व्यवधान देखा जा रहा है।

शेयर सूची

INDIGO
--
इंडिगो फ्लाइट

इंडिगो ने डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब

IndiGo Crisis: इंडिगो की मुश्किलें अभी फिलहाल तो खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को इंडिगो ने एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया। इंडिगो ने बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स रद्द की थीं, जिसके देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी सी मच गई थी। डीजीसीए को कारण बताओ नोटिस का जवाब मिल गया है और वह इंडिगो पर उचित कार्रवाई करेगा। इंडिगो एयरलाइन को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सोमवार को लगभग 9% की भारी गिरावट आई, जिससे इसका मार्केट कैप 17,884.76 करोड़ रुपये कम हो गया। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेशन में पिछले एक सप्ताह से बड़े पैमाने पर व्यवधान देखा जा रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
सात ट्रेडिंग सेशन में 17% तक टूटे इंटरग्लोब एविएशन के शेयर

इस दौरान सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं। इस घटनाक्रम के असर से कंपनी का शेयर एनएसई पर 8.62% की बड़ी गिरावट के साथ 4,907.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं बीएसई पर यह शेयर 8.28% की गिरावट के साथ 4,926.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सेशन के दौरान इंडिगो के शेयर की कीमत एक समय बीएसई पर 4,842.20 रुपये और एनएसई पर 4,842.50 रुपये तक आ गई थी। इस तरह इसमें करीब 10% की गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में यह थोड़े सुधार के साथ बंद हुआ। तेज बिकवाली के कारण इस घरेलू एयरलाइन का मार्केट कैप गिरकर दो लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया। एनएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 17,884.76 करोड़ रुपये घटकर 1,89,719.34 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैप 17,179.24 करोड़ रुपये घटकर 1,90,455.79 करोड़ रुपये रह गया। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 28 नवंबर से ही गिरावट का सिलसिला जारी है। उस समय शेयर लगभग 5,901 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। पिछले सात कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में करीब 17% की गिरावट आ चुकी है। आज भी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों पर नजर बनी रहेगी।

क्या डीजीसीए करेगा इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई?

डीजीसीए ने यह भी कहा कि एयरलाइन को फ्लाइट्स रद्द होने के बाद ग्राहकों को हुई परेशानी और कठिनाइयों के लिए बहुत अफसोस है और इसके लिए उसने ‘बहुत खेद’ जताया है। डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि वह नोटिस पर मिले जवाब की पड़ताल कर रहा है, और जो भी प्रवर्तन कदम उचित समझा जाएगा, वह कार्रवाई समय आने पर की जाएगी। डीजीसीए ने शनिवार को इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इसिड्रो पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस जारी करके फ्लाइट्स में पैदा हुए भारी गतिरोध पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।

इंडिगो ने कब दिया जवाब?

बाद में एयरलाइन की तरफ से और समय मांगे जाने के बाद नोटिस का जवाब देने की समयसीमा को सोमवार शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था। डीजीसीए ने बयान में कहा, ‘इंडिगो ने 8 दिसंबर को शाम 6:01 बजे पर सीईओ एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) दोनों के हस्ताक्षरित जवाब जमा किए।’ इंडिगो के एक सूत्र ने भी पीटीआई के साथ बातचीत में सीईओ और सीओओ की तरफ से डीजीसीए को नोटिस का जवाब भेजे जाने की पुष्टि की। लगातार सात दिनों से इंडिगो के परिचालन में बड़ी रुकावटें आई हैं। इस दौरान सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई उड़ानें देरी से संचालित हुई हैं। इस वजह से हज़ारों यात्रियों को मुश्किलें हुई हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख