सभी तस्वीरें: Shutterstock
Index Fund वो म्यूचुअल फंड है जो Nifty या Sensex जैसे किसी इंडेक्स को फॉलो करता है और उसी के मुताबिक शेयरों में निवेश करता है।
कम खर्च, आसान ट्रैकिंग, अच्छी डायवर्सिफिकेशन और लंबे समय में अच्छा रिटर्न – Index Fund कई मामलों में फायदे का सौदा हो सकता है।
Active Fund में अनुभवी फंड मैनेजर रिसर्च के आधार पर शेयर चुनते हैं ताकि मार्केट से बेहतर रिटर्न मिल सके।
एक्सपर्ट्स की मदद, ज्यादा संभावित रिटर्न, अच्छा डायवर्सिफिकेशन और लिक्विडिटी इसके फायदे हैं। यह रिस्क के साथ मौके भी देता है।
Index Fund में खर्च कम और रिस्क भी कम होता है। Active Fund में खर्च ज्यादा है लेकिन रिटर्न की संभावना भी ज्यादा होती है।
लंबे समय के लिए Index Fund बेहतर है और टैक्स में भी फायदा देता है। Active Fund ज्यादा ट्रेड करता है, जिससे टैक्स ज्यादा लग सकता है।
अगर आप कम रिस्क लेकर लंबी अवधि में निवेश करना चाहते हैं तो Index Fund चुन सकते हैं। ज्यादा रिटर्न के लिए Active Fund को बेहतर माना जाता है।
ध्यान रहे, Mutual Fund में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी फैसले से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
अगली स्टोरी पढ़ें