return to news
  1. दो हिस्सों में बंटेगी FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी HUL, हर शेयर पर मिलेगा नया शेयर, क्या है रिकॉर्ड डेट?

मार्केट न्यूज़

दो हिस्सों में बंटेगी FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी HUL, हर शेयर पर मिलेगा नया शेयर, क्या है रिकॉर्ड डेट?

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 02, 2025, 11:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

डिमर्जर के लिए शेयर पात्रता रेशियो 1:1 तय किया गया है, जिसका मतलब है कि एचयूएल के प्रत्येक शेयरधारक को रिकॉर्ड डेट तक शेयरहोल्डर्स द्वारा रखे गए हिंदुस्तान यूनिलीवर के हर शेयर के लिए क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) का एक शेयर हासिल होगा।

शेयर सूची

HINDUNILVR
--
एफएमसीजी सेक्टर

HUL डिमर्जर से जुड़ी हर डीटेल जानें यहां

HUL Demerger: हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर 5 दिसंबर को एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद आइसक्रीम बिजनेस, क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) के डिमर्ज के लिए तैयार हैं। एचयूएल के शेयर, जो रिकॉर्ड डेट, 5 दिसंबर तक एचयूएल की बिक्री के मालिक हैं, डिमर्ज्ड आइसक्रीम यूनिट के शेयर हासिल करने के पात्र होंगे। डिमर्जर के लिए शेयर पात्रता रेशियो 1:1 तय किया गया है, जिसका मतलब है कि एचयूएल के प्रत्येक शेयरधारक को रिकॉर्ड डेट तक शेयरहोल्डर्स द्वारा रखे गए हिंदुस्तान यूनिलीवर के हर शेयर के लिए क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) का एक शेयर हासिल होगा। हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की बात करें तो आज इसमें .34% की बढ़त देखी गई है। प्रति शेयर करीब 8-9 रुपये का फायदा दिख रहा है और शेयर 2,473-2,474 रुपये के बीच ट्रेड हो रहे हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एचयूएल के कंपनी बोर्ड ने नवंबर 2024 में अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करने की मंजूरी दे दी थी। क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) भारत में 'कॉर्नेटो' और 'मैग्नम' जैसे लोकप्रिय ब्रांडों का मालिक है। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal, NCLT) ने 30 अक्टूबर को एचयूएल की डिमर्जर स्कीम को मंजूरी दे दी। क्वालिटी वॉल्स का कुल एनुअल रेवेन्यू 1,800 करोड़ रुपये है, जो एचयूएल के कुल रेवेन्यू का लगभग 3% है। रिकॉर्ड डेट के अलावा, एचयूएल ने अलॉटमेंट डेट 29 दिसंबर तय की है। इसका मतलब है कि एचयूएल के शेयरहोल्डर्स, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अनुसार सदस्यों के रजिस्टर में हैं, डिमर्जर स्कीम के तहत क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) के शेयर हासिल करने के हकदार होंगे। शेयरहोल्डर्स की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की जाती है।

क्वालिटी वॉल्स के शेयरों की लिस्टिंग

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) की लिस्टिंग की तारीख की पुष्टि नहीं की है। FMCG सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी ने कहा है कि अलॉटमेंट, शेयरों की क्रेडिटिंग और डिमर्जर यूनिट की लिस्टिंग का प्रोसेस समय पर पूरा किया जाएगा। हालांकि, सेबी के नियमों के अनुसार, डिमर्जर यूनिट को NCLT की मंजूरी के 60 दिनों के अंदर लिस्ट किया जाना चाहिए।

क्या क्वालिटी वॉल्स NIFTY50 का शेयर बनेगा?

28 नवंबर को, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा कि क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) को 5 दिसंबर से निफ्टी50 इंडेक्स में शामिल कर लिया जाएगा। एक्सचेंज प्रस्तावित डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट से पहले, दिसंबर में HUL के लिए एक स्पेशल प्री-ओपनिंग सेशन आयोजित करेगा। यह सेशन आइसक्रीम बिजनेस को छोड़कर HUL के उचित मूल्य का निर्धारण करने के लिए आयोजित किया जाएगा। इंडेक्स एडजेस्टमेंट के एक भाग के रूप में, अलग हुई यूनिट को एक डमी प्रतीक 'DUMMYHDLVR' का उपयोग करके, शून्य मूल्य पर 35 निफ्टी इंडेक्स में ब्रीफली जोड़ा जाएगा और इसका उचित मूल्य कंपनी द्वारा क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) की लिस्टिंग डेट की घोषणा के बाद निर्धारित किया जाएगा। यह धीरे-धीरे चुनिंदा सूचकांकों से बाहर हो जाएगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख