Sovereign Gold Bond बंद, अब सोना कैसे देगा फायदा?

13 फरवरी, 2025

तस्वीरें: Shutterstock

केंद्र सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को हाल ही में बंद कर दिया।

सरकार के मुताबिक इसमें ब्याज दर और दूसरे खर्च ज्यादा थे।

सरकार अब नए SGB ट्रांच नहीं इशू करेगी लेकिन मौजूदा बॉन्ड ट्रेड होते रहेंगे।

SGB खत्म होने के बाद सोने से जुड़े दूसरे ऐसेट में निवेश का ऑप्शन अभी बाकी है।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड घरेलू बाजार में सोने की कीमत के साथ-साथ चलता है। सोना स्टोर करने की टेंशन नहीं।

गोल्ड म्यूचुअल फंड प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से सोने के रिजर्व में निवेश करते हैं।

पहले से लिस्टेड SGB पर अभी भी ट्रेड किया जा सकता है क्योंकि इनका लॉक-इन पीरियड 5 साल होता है।

सोने के सिक्के, बार में निवेश भी एक तरीका हो सकता है, अगर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सोने के जेवर भी अच्छा निवेश माने जाते हैं। हालांकि, इनकी शुद्धता, मेकिंग चार्जेस ज्यादा फायदा नहीं होने देते।

इन 8 देशें के पास है दुनिया में सबसे ज्यादा सोना

अगली स्टोर देखें-

क्लिक करें