7 फरवरी 2025

कौन हैं RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा?
जानें, 7 अहम बातें

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग की अध्यक्षता की।

(तस्वीर: वित्त मंत्रालय)

इस बैठक में करीब 5 साल बाद RBI ने रेपो रेट घटाने का फैसला किया। 

(तस्वीर: X, रिजर्व बैंक)

रेवेन्यू सेक्रेटरी रह चुके मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर हैं। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली।

(तस्वीर: PTI)

राजस्थान काडर के 1990 बैच के IAS ऑफिसर। IIT, कानपुर और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई।

(तस्वीर: Shutterstock)

33 साल से अधिक का करियर, आम सहमति बनाने में माहिर हैं मल्होत्रा। 

(तस्वीर: वित्त मंत्रालय)

उन्होंने नई आयकर व्यवस्था लागू करने में निभाया है अहम रोल।

(तस्वीर: Shutterstock)

RBI के सामने ग्रोथ रेट और इन्फ्लेशन की दोहरी चुनौती।

(तस्वीर: PTI

मल्होत्रा का मानना-अकेले RBI नहीं रोक सकता कीमतें, सरकार की भी भूमिका।

(तस्वीर: PTI)

उनके सामने फिस्कल और मॉनिटरी पॉलिसी के बीच बैलंस बनाने की चुनौती।

(तस्वीर: Shutterstock)

IT ऐक्ट, अप्रत्यक्ष कर, ऑनलाइन गेमिंग पर GST-जैसे मुद्दों पर कर चुके हैं काम।

(तस्वीर: Shutterstock

Rich Dad Poor Dad: मनी माइंडसेट पर 6 ज्ञान की बातें

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें