RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी पहली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग की अध्यक्षता की।
इस बैठक में करीब 5 साल बाद RBI ने रेपो रेट घटाने का फैसला किया।
रेवेन्यू सेक्रेटरी रह चुके मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर हैं। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली।
राजस्थान काडर के 1990 बैच के IAS ऑफिसर। IIT, कानपुर और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई।
33 साल से अधिक का करियर, आम सहमति बनाने में माहिर हैं मल्होत्रा।
उन्होंने नई आयकर व्यवस्था लागू करने में निभाया है अहम रोल।
RBI के सामने ग्रोथ रेट और इन्फ्लेशन की दोहरी चुनौती।
मल्होत्रा का मानना-अकेले RBI नहीं रोक सकता कीमतें, सरकार की भी भूमिका।
उनके सामने फिस्कल और मॉनिटरी पॉलिसी के बीच बैलंस बनाने की चुनौती।
IT ऐक्ट, अप्रत्यक्ष कर, ऑनलाइन गेमिंग पर GST-जैसे मुद्दों पर कर चुके हैं काम।
अगली स्टोरी देखें-