return to news
  1. Sanchar Saathi में ऐसा क्या है खास, जिससे चोरी के बाद भी मिल जाएगा फोन? समझिए कैसे काम करता है यह ऐप

बिजनेस न्यूज़

Sanchar Saathi में ऐसा क्या है खास, जिससे चोरी के बाद भी मिल जाएगा फोन? समझिए कैसे काम करता है यह ऐप

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 02, 2025, 14:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sanchar Saathi असल में एक सरकारी मोबाइल सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म और ऐप है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था। यह ऐप यूजर्स को कई सुविधाएं देता है। इसमें चोरी या खोए फोन को सभी नेटवर्क पर ब्लॉक करना, IMEI की जांच कर पता लगाना कि फोन असली है या नकली जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Sanchar Saathi

स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद Sanchar Saathi आपके IMEI नंबर को CEIR डेटाबेस से जोड़ देता है।

Sanchar Saathi App: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया है कि Sanchar Saathi ऐप को फोन में रखना जरूरी नहीं है। सरकार ने भले ही कहा था कि यह ऐप सभी नए स्मार्टफोन्स में पहले से इंस्टॉल होकर आएगा, लेकिन मंत्री ने साफ कहा कि यूजर चाहें तो इसे डिलीट कर सकते हैं। सिंधिया ने साफ किया है कि सरकार का काम सिर्फ इस ऐप को लोगों तक पहुंचाना है, लेकिन उसे इस्तेमाल करना या न करना पूरी तरह यूजर पर निर्भर है। सरकार का कहना है कि यह ऐप फोन की असली या नकली होने की जांच करने और फोन खो जाने पर उसे ट्रैक करने में मदद करेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ एक बड़ा डर भी जुड़ा है। ऐप स्टोर की जानकारी के अनुसार यह ऐप फोन से कॉल लॉग, मैसेज, कैमरा, फोटो-वीडियो, और नेटवर्क स्टेट जैसी संवेदनशील डेटा एक्सेस मांग सकता है। यही बात लोगों में प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ाती है।

Sanchar Saathi ऐप क्या है?

Sanchar Saathi असल में एक सरकारी मोबाइल सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म और ऐप है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था। यह ऐप यूजर्स को कई सुविधाएं देता है। इसमें चोरी या खोए फोन को सभी नेटवर्क पर ब्लॉक करना, IMEI की जांच कर पता लगाना कि फोन असली है या नकली, अपने नाम पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं यह देखना, संदिग्ध कॉल या मैसेज की शिकायत करना, और पुलिस को चोरी हुए फोन ट्रैक करने में मदद करना शामिल है।

Sanchar Saathi ऐप में कई फीचर्स

सरकार के मुताबिक Sanchar Saathi ऐप को प्री-लोड करने का फैसला टेलीकॉम से जुड़े साइबर खतरे बढ़ने की वजह से लिया गया है। खासकर नकली या बदले हुए IMEI नंबरों का इस्तेमाल बढ़ रहा है। सरकार का कहना है कि इस ऐप से लोगों को असली-नकली फोन पहचानने, और मोबाइल संसाधनों के गलत इस्तेमाल को रोकने में मदद मिलेगी।

PIB के नोट में कहा गया है कि नागरिकों को नकली फोन खरीदने से बचाने के लिए, टेलीकॉम संसाधनों के गलत इस्तेमाल की रिपोर्ट आसानी से करने के लिए और Sanchar Saathi की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार का दावा है कि यह ऐप एक तरह की सुरक्षा परत है, जिसके जरिए चोरी हुआ फोन तुरंत ब्लॉक किया जा सकेगा, फर्जी मोबाइल कनेक्शन हटाए जा सकेंगे और गलत इस्तेमाल का पता लगाया जा सकेगा।

Sanchar Saathi ऐप कैसे काम करता है?

स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद Sanchar Saathi आपके IMEI नंबर को CEIR डेटाबेस से जोड़ देता है, जो पूरे भारत के असली फोन का रिकॉर्ड रखता है। अगर फोन चोरी या खो जाए, तो यूजर ऐप से शिकायत कर IMEI ब्लॉक कर सकता है। इसके बाद वह फोन किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा, भले ही SIM बदल दी जाए।

Sanchar Saathi ऐप आपको यह भी बताता है कि आपके नाम पर कितने SIM चल रहे हैं और कहीं कोई अनधिकृत SIM तो नहीं जारी कर दिया गया। IMEI चेक की सुविधा फोन की पहचान में छेड़छाड़ पकड़ने में मदद करती है, जिससे नकली और ब्लैक-मार्केट वाले फोन रोके जा सकें। सरकार के मुताबिक इस सिस्टम की मदद से अब तक 7 लाख खोए फोन मिल चुके हैं, 37 लाख फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं, और 3 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख