NoVEMBER 7, 2024

कितनी है US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की
सैलरी?

US में 20 साल से राष्ट्रपति की सैलरी बदली नहीं है। दोबारा पद पर आए डॉनल्ड ट्रंप को पहले जितनी ही सैलरी मिलेगी।

साल 1789 में जब जॉर्ज वॉशिंगटन राष्ट्रपति बने तो उन्हें मिलते थे $25,000/ साल। 

करीब 180 साल बाद 1969 में यह बढ़कर $200,000 हो गई। 

साल 2001 में इसे दोगुना कर दिया गया। इसके बाद से इतनी ही है सैलरी।

ट्रंप को मिलेंगे $400,000/ साल। साथ में $100,000 ट्रैवल बजट, $19,000 ऑफिशल एंटरटेनमेंट के लिए।

पद से हटने के बाद राष्ट्रपति को $200,000/ साल पेंशन भी मिलती है। इसके अलावा ऑफिस, ट्रैवल फंड वगैरह भी जारी रहता है।

बिजनेस से जुड़ी और स्टोरीज पढ़ें
Upstox पर,
अब हिंदी में भी।


क्लिक करें