October 18, 2024

ग्रीन फैशन फॉलो कर रहे हैं ये 5 इंडियन ब्रैंड

Doodlage 
यह जीरो वेस्ट प्रोडक्ट के प्रिंसिपल पर काम करता है। यहां बचे हुए कपड़ों, उनकी कतरनों का इस्तेमाल किया जाता है। पैचवर्क को ही स्टाइल में शामिल किया जाता है। (फोटो: Doodlage)

B Label
यह भांग के पौधे के फाइबर का इस्तेमाल करता है और UV रेजिस्टेंट, कार्बन नेगेटिव और टॉक्सिक केमिकल्स के बिना कपड़े बनाता है। (फोटो: B Label)

The Terra Tribe
यह कंपनी फास्ट की जगह स्लो फैशन को तरजीह देती है। आसपास से कच्चा माल उठाती है ताकि कार्बन फुटप्रिंट कम हो।नैचरल डाई भी यूज की जाती है। (फोटो: The Terra Tribe)

11.11
यहां स्थानीय कॉटन को इस्तेमाल किया जाता है। हथकरघा की मदद से नैचरल डाई से रंगाई की जाती है। (फोटो: 11:11)

No Nasties
यहां ऑर्गैनिक और वीगन कपड़े बनते हैं। सस्टेनबल प्रॉडक्ट्स स्टाइलिश भी होते हैं जो ऑर्गैनिक कॉटन से बनाए जाते हैं। (फोटो: No Nasties)

Heading 2

कपड़े बनने के प्रोसेस में काफी ज्यादा पलूशन होता है- पानी से लेकर हवा तक।  अगर ऑर्गैनिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए और केमिकल्स को कम किया जाए तो इससे होने वाले नुकसान को टाला जा सकता है।

बिजनेस से जुड़ी ऐसी और स्टोरीज पढ़ें Upstox पर,
अब हिंदी में। 


क्लिक करें