NOVEMBER 18, 2024

ये ऐप बताएगा, कितना खरा है आपका सोना

आपके जेवर में लगा सोना कितना असली है, ये अब आपको एक ऐप बताएगा।

Bureau of Indian Standards (BIS) का BIS CARE मोबाइल ऐप मिनटों में देगा पूरा जानकारी।

उपभोक्ता मंत्रालय ने सोने के जेवरों पर Hallmark Unique Identification (HUID) नंबर लगाना किया है जरूरी।

HUID नंबर ऐप में एंटर करने पर जूलर का रजिस्ट्रेशन, हॉलमार्क की तारीख से लेकर सोने की शुद्धता तक जान सकते हैं।

क्वॉलिटी से जुड़ी शिकायत भी इसी ऐप पर दर्ज करा सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जून 2021 से जेवरों पर HUID देना अनिवार्य किया गया था। हर रोज 4 लाख सोने की चीजों पर लगाया जाता है HUID नंबर।

बिजनेस से जुड़ीं और स्टोरीज पढ़ें
Upstox पर,
अब हिंदी में भी।


क्लिक करें