Image: Shutterstock
GST 2.0 की घोषणा के बाद भारत में कारों की कीमतों में भारी कटौती की जा रही है। अब ग्राहकों को ₹65,000 से लेकर ₹8.9 लाख तक की बचत का फायदा मिलेगा।
Image: Shutterstock
महिंद्रा की Bolero Neo, XUV 3XO, Thar और Scorpio N जैसी SUVs पर ₹1.56 लाख तक की कटौती हुई। अब खरीदारों के लिए ये गाड़ियां ज्यादा किफायती होंगी।
Image: M&M Website
Tiago, Tigor, Altroz, Punch, Nexon, Harrier और Safari मॉडल्स ₹75,000 से ₹1.45 लाख तक सस्ती हो गईं। Curvv पर भी ₹65,000 की बचत का मौका है।
Image: Tata Motors Website
टोयोटा ने Fortuner और Legender पर ₹3.3 लाख से ज्यादा की कटौती दी। वहीं Hilux, Vellfire और Innova मॉडल्स पर ₹1 लाख से ₹2.8 लाख तक की राहत मिली।
Image: Toyota India Website
स्कोडा ग्राहकों के लिए Kodiaq, Kushaq और Slavia मॉडल्स पर ₹5.8 लाख तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें GST कटौती और फेस्टिव ऑफर्स दोनों शामिल हैं।
Image: Skoda Auto India Website
रेनॉ की Kiger अब ₹96,395 तक सस्ती हो गई है। यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। कंपनी ने पूरे लाइनअप में कीमतें कम करने की घोषणा की है।
Image: Renault India Website
BMW और Mercedes जैसी लग्जरी कारों में भी बड़ी राहत। BMW पर ₹8.9 लाख और Mercedes पर ₹11 लाख तक की बचत हो सकती है।
Image: BMW Website
ह्युंडई की Grand i10 Nios, Aura, Exter, i20, Venue और Creta जैसे मॉडल्स पर ₹2.4 लाख तक की बचत। अब मिड-रेंज सेगमेंट में भी गाड़ियां सस्ती हो गई है।
Image: Hyundai Motor India Website
अगली स्टोरी पढ़ें