Fiscal Health Index: किस राज्य की माली हालत सबसे अच्छी?

27 जनवरी, 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

नीति आयोग ने 2022-23 के लिए फिस्कल हेल्थ इंडेक्स जारी किया है।

18 राज्यों के GDP में योगदान, खर्च, आमदनी के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है।

सबसे नीचे 'ऐस्पिरेशनल' श्रेणी में हैं पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल।

इनसे ऊपर महाराष्ट्र, UP, MP, तेलंगाना और कर्नाटक 'फ्रंट रनर्स' में शामिल हैं...

जबकि तमिल नाडु, बिहार, राजस्थान और हरियाणा 'परफॉर्मर्स' की श्रेणी में हैं।

टॉप 5 राज्य हैं 'अचीवर्स', जहां कैपिटल खर्च, टैक्स के अलावा आमदनी ज्यादा, और ब्याज पेमेंट कम है।

इनमें 67.8 अंकों के साथ टॉप पर है ओडिशा। छत्तीसगढ़, गोआ, झारखंड, गुजरात भी 'अचीवर्स' कैटिगिरी में हैं।

ये हैं दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाएं, भारत कहां?

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें