RBI के सालाना सेंसस के मुताबिक FY-23 में भारत में ₹50 लाख करोड़ का FDI आया था।
भारत सरकार के डेटा में बताया गया, FDI में सबसे आगे है सिंगापुर जहां से $11 अरब से भी ज्यादा निवेश आया।
दूसरे नंबर पर है मॉरीशस जहां से FDI में आए $7.97 अरब।
$4.99 अरब के निवेश के साथ अमेरिका रहा तीसरी रैंक पर।
वहीं, $4.93 अरब FDI नेदरलैंड्स से भी आया।
भारत का करीबी दोस्त जापान $3.17 अरब के निवेश के साथ पांचवें स्थान पर रहा।