चिनाब पुल से लेकर अटल टनल, भारत के 5 ढांचे जो दुनिया में बने मिसाल

11 जून 2025

सभी तस्वीरें: Shutterstock

किसी भी इकॉनमी के लिए रोड, रेलवे, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी उसकी रीढ़ का काम करती है। वहीं, बांध जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्था को आधार देते हैं।

यहां नजर डालते हैं भारत के बुनियादी ढांचे की 5 ऐसी मिसालों पर जो अपने आप में इंजीनियरिंग का एक शानदार उदाहरण हैं...

स्थान: गुजरात
खासियत: दुनिया का दूसरा सबसे विशाल कॉन्क्रीट बांध।

5. सरदार सरोवर बांध

स्थान: हिमाचल प्रदेश
खासियत: 10 हजार फीट के ऊपर दुनिया का सबसे लंबा हाई-ऑल्टिट्यूट हाइवे टनल।

4. अटल टनल

स्थान: तमिलनाडु
खासियत: भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे
पुल। 

3. पंबन रेलवे पुल

स्थान: ओडिशा
खासियत:
 दुनिया का सबसे लंबा अर्दन बांध यानी ऐसा बांध जो मिट्टी, चट्टानों जैसी प्राकृतिक चीजों से बना है।

2. हीराकुड बांध

स्थान: जम्मू-कश्मीर
खासियत: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल।

1. चिनाब पुल

सबसे पुराना, सबसे ऊंचा, सबसे लंबा... दुनिया के 7 अनोखे पुल

अगली स्टोरी देखें-

क्लिक करें