सभी तस्वीरें: Shutterstock
बजट से पहले सबसे ज्यादा इंतजार इनकम टैक्स को लेकर होता है।
खासकर नई कर व्यवस्था में इस बार क्या बदलाव होंगे, इस पर चर्चा जारी है।
आयकर के अलग-अलग पहलुओं को लेकर कई सुझाव भी सामने आए हैं।
इनमें सबसे ऊपर है टैक्स से राहत देने के लिए स्लैब में बदलाव।
उम्मीद की जा रही है कि ₹10-15 लाख से कम सालाना आय पर टैक्स ना लगे।
साथ ही बेसिक छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन को महंगाई दर से जोड़ने की है मांग।
सरचार्ज और सेस सिर्फ ₹50 लाख से ज्यादा आमदनी पर लगना चाहिए।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 60 साल के ऊपर ₹7.5 लाख और 70 साल के ऊपर ₹10 लाख आय तक ना हो कोई टैक्स।
शादीशुदा जोड़ों को संयुक्त ITR फाइल करने की हो आजादी।
अगली स्टोरी देखें-