return to news
  1. 9-कैरेट Gold Jewellery को मिली मंजूरी, अब सस्ते में खरीद सकेंगे हॉलमार्क सोना

बिजनेस न्यूज़

9-कैरेट Gold Jewellery को मिली मंजूरी, अब सस्ते में खरीद सकेंगे हॉलमार्क सोना

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 24, 2025, 12:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमतों में 0.57 फीसदी की गिरावट है और यह 98855 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना 0.39 फीसदी टूटकर 3,365.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

Gold Price

Gold Price: गोल्ड की आसमान छूती कीमतों के बीच हल्के सोने के आभूषणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Gold Jewellery: सरकार ने 9-कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की हॉलमार्किंग को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इस फैसले से गोल्ड की आसमान छूती कीमतों के बीच हल्के सोने के आभूषणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमतों में 0.57 फीसदी की गिरावट है और यह 98855 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना 0.39 फीसदी टूटकर 3,365.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है हॉलमार्किंग का मतलब?

हॉलमार्किंग का मतलब है- सोने जैसी किसी भी कीमती धातु की शुद्धता को दिखाने के लिए उन पर आधिकारिक रूप से मुहर लगाना। इससे ग्राहक को यह भरोसा मिलता है कि वह जो सोना खरीद रहा है वह असली और पूरी तरह से शुद्ध है।

वर्तमान में हॉलमार्किंग केवल 6 प्योरिटी कैटेगरी - 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट के लिए की जाती थी। सरकार के नए फैसले के बाद अब इसमें 9 कैरेट को भी शामिल कर लिया गया है।

ज्वेलरी की बिक्री में तेजी की उम्मीद

साल 2024 में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत जल्द ही 2024 में 9 कैरेट सोने की ज्वेलरी की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर देगा ताकि सोने के आभूषण और भी किफायती हो सकें। अब त्योहारों के सीजन से पहले इस कदम से ज्वेलरी की बिक्री में तेजी आने और मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती दामों पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदने में मदद मिलने की उम्मीद है।

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई को मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिससे आखिरकार 9 कैरेट सोने को हॉलमार्किंग की अनुमति मिल गई। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) को देश भर के हॉलमार्किंग सेंटर्स में 9 कैरेट सोने को शामिल करने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने में लगभग एक महीने का समय लगेगा।

24K और 9K गोल्ड ज्लेवरी की कीमत में कितना है अंतर?

पिछले कुछ समय से 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास रही है। वहीं, दूसरी तरप 9 कैरेट सोना काफी सस्ता है, जिसकी कीमत लगभग ₹37000 प्रति 10 ग्राम है। फिजिकल गोल्ड पर 3% GST के साथ इसकी कीमत लगभग ₹38100 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना टैक्स के साथ ₹1 लाख के आसपास बना हुआ है।

गोल्ड ने 2025 में दिया करीब 25% रिटर्न

अनुमान है कि भारतीय हर साल 800 टन से ज्यादा सोना खरीदते हैं, और इस मांग का लगभग 60% हिस्सा ग्रामीण भारत का होता है। इस साल ही सोने की कीमतों में 25 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह प्रमुख जियो-पॉलिटिकल टेंशन और बाजार में उतार-चढ़ाव है। सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना बाजार में अस्थिरता के समय और भी आकर्षक हो जाता है। जब अन्य निवेश जोखिम भरे हो जाते हैं, तो निवेशक सोने की ओर जाते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख