तस्वीरें: X (@rashtrapatibhvn)
सरकार ने FY25 में फिस्कल डेफिसिट का टार्गेट 4.8% और FY26 में 4.4% रखा है।
बजट ने ₹11.2 लाख करोड़ FY26 में कैपिटल खर्चों के लिए रखा है जो FY25 में ₹11.5 से कम है।
गिग वर्कर्स को PM जन आरोग्य योजना के तहत मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं।
बीमा में FDI सीमा ऐसी कंपनियों के लिए 100% की गई जो पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करें।
सतत विकास के लिए अक्षय ऊर्जा मंत्रालय को ₹26,550 Cr का आवंटन सौर और पवन ऊर्जा के लिए।
₹30 हजार Cr का आवंटन PLI स्कीम के तहत, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक आदि में ग्रोथ को बल।
₹20 हजार Cr की PM धन-धान्य कृषि योजना का ऐलान, 1.75 करोड़ किसानों को होगा फायदा।
स्वास्थ्य क्षेत्र को ₹98,311 करोड़ का बजट, मेडिकल केयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने को।
₹500 Cr में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, शिक्षा में AI के दम पर होगा इनोवेशन।
अगली स्टोरी देखें-
सरकार ने ₹12 लाख तक सैलरी को टैक्स से बाहर कर मिडिल क्लास को दिया सबसे बड़ा तोहफा।