सभी तस्वीरें: Shutterstock
कोई भी कंपनी जब प्रॉफिट कमाती है तो उसे बिजनेस में आगे निवेश करने से लेकर कर्मचारियों को बोनस या दूसरे कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में लगाती है।
इसके साथ ही एक हिस्सा CSR फंड में भी जाता है, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए।
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों में लगाया जाता है।
कंपनीज ऐक्ट, 2013 के तहत जिन कंपनियों की नेट वर्थ ₹500Cr से ज्यादा हो/आमदनी ₹1,000Cr से ज्यादा/नेट प्रॉफिट ₹5Cr करोड़ से ज्यादा।
पिछले तीन साल के औसतन नेट प्रॉफिट का 2% CSR खर्च अनिवार्य।
PRIME डेटाबेस रिपोर्ट के मुताबिक NSE पर लिस्ट इन 10 कंपनियों ने FY24 में CSR पर सबसे ज्यादा किया खर्च।
10. पावर ग्रिड कॉर्प
CSR खर्च: ₹330.48 Cr
9. आईटीसी
CSR खर्च: ₹404.05 Cr
8. इन्फोसिस
CSR खर्च: ₹455.67 Cr
7. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन
CSR खर्च: ₹457.71 Cr
6. आईसीआईसीआई बैंक
CSR खर्च: ₹518.87 Cr
5. टाटा स्टील
CSR खर्च: ₹580.02 Cr
4. ओएनजीसी
CSR खर्च: ₹634.57 Cr
3. टीसीएस
CSR खर्च: ₹827 Cr
2. रिलायंस इंडस्ट्रीज
CSR खर्च: ₹900 Cr
1. एचडीएफसी बैंक
CSR खर्च: ₹945.31 Cr
अगली स्टोरी देखें-